बिहारः तृप्ति ने परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर किया नाम रौशन
मेहनत और लगन कभी बेकार नही होता हैं।उक्त बातें गुरुवार को तृप्ति कुमारी ने बगहा एक प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैनी टोला में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक शकील हैदर ने बताया कि वर्ष 2023 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को बिद्यालय परिवार ने मिठाई खिलाकर शील्ड एवं मेडल तथा कुछ अन्य उपयोगी सामग्री देकर छात्रों को सम्मानित किया गया।
||Delhi||Nancy Kaushik||मेहनत और लगन कभी बेकार नही होता हैं।उक्त बातें गुरुवार को तृप्ति कुमारी ने बगहा एक प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैनी टोला में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक शकील हैदर ने बताया कि वर्ष 2023 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को बिद्यालय परिवार ने मिठाई खिलाकर शील्ड एवं मेडल तथा कुछ अन्य उपयोगी सामग्री देकर छात्रों को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय के प्रधान शिक्षक शकील हैदर ने बताया कि वर्ष 2023 में विद्यालय में लगभग 90प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। जिसमें से तृप्ति कुमारी ने कुल नम्बर 500 में से 475 नम्बर लाकर बिहार में ग्यारहवा स्थान पश्चिम चंपारण जिला में तीसरा स्थान लाकर थाना ही नही बल्कि जिला का नाम रौशन किया हैं।
बिद्यालय में दूसरी छात्रा सोनमती कुमारी ने 451 नम्बर लाकर बिद्यालय का नाम रौशन किया हैं दोनों छात्राओं को बिद्यालय परिवार की ओर से समानित किया गया हैं।तृप्ति कुमारी ने बताया की बिहार में ग्यारहवा स्थान तथा जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने का श्रेय जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को मै बधाई देती हूँ कि बिहार के विद्यालय में चलाई गई उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास से हम लोगों ने पढ़ाई की हैं इसी की बदौलत अच्छे नंबर आए है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक मेहरू नशा, न्यासा नेसा अजय कुमार गुप्ता ,उमाकांत सिंह ,गुलाम नबी, चन्दन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।